मनाई गयी इंदिरा गाँधी की जयंती

धनबाद :  स्व. इंदिरा गांघी की जयंती पर कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर शत् शत् नमन किया. माल्यापर्ण के बाद कांग्रेसियों के बीच सभा हुयी जिसमे स्व. इंदिरा गांधी के आदर्श उनके विचारो पर नेताओ ने प्रकाश डाला.

मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के विकास के प्रति बहुमूल्य योगदान रहा. बैंको और कोयला का राष्ट्रीयकरण उनके कार्यकाल में हुआ. आज देश प्रगति पर है इसका एक बड़ा योगदान इंदिरा गांधी को जाता है.

Web Title : CELEBRATING THE BIRTH ANNIVERSARY OF INDIRA GANDHI