Photo Tour : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ

धनबाद : चैती छठ धनबाद में कई जगहों पर पूरी श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया.

बेकारबांध, रानी तालाब, राजा बांध, मनईटांड़ छठ तालाब, पम्पु तालाब, भूली, हाउसिंग काॅलोनी, हीरापुर आदि जगहों में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजा अर्चना की.

छठ के लिए घाटों की साफ-सफाई की गयी थी. कई घाटों की साफ-सफाई स्वयं सेवी संस्थाओं ने की.

 

सूर्यास्त से पहले ही छठ व्रती घाट पर पहुंचने लगे थे.

सूर्य भगवान को अर्घ देने के बाद व्रती अपने घर वापस हो गए.

सुबह के समय उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर छठ का समापन होगा. व्रती सूर्योदय से पूर्व ही घाट पर पहुंचेंगे.

Photo Credit : Chandan Paul

Web Title : CELEBRATION OF CHAITI CHHATH PUJA IN COAL CITY