भाकपा माले ने मनाया चारु मजुमदार का शहादत दिवस

धनबाद :  भाकपा माले कार्यकर्ताओं  ने रणधीर वर्मा चौक पर माले नेता चारू मजुमदार का 44वां शहादत दिवस मनाया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की.

माले नेता ने बताया कि चारू मजुमदार जेल में बंद थे उस वक्त उनकी संदेहास्पद मौत हुई थी. भाकपा माले मानती है कि जेल में उनकी हत्या की गई थी और इंसाफ के लिए माले लगातार आन्दोलन करती रही पर न्याय नही मिला.

माले नेता कृष्णा सिंह ने वर्तमान सरकार को आगाह करते हुए कहा है की पुलिसियां जुल्म बंद नहीं हुई तो भाकपा माले जोरदार आनदोलन के लिए बाध्य होगी

Web Title : CHARU MAZUMDARS MARTYRDOM DAY OBSERVED BY THE BHAKPA MALE