चासनाला खान दुर्घटना के शहीद श्रमिकों को दी गयी श्रद्धांजलि

चासनाला : मंगलवार को सेल चासनाला के खान दुर्घटना की बरसी पर शहीद श्रमिकों को याद किया गया. उनको भीगी आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. 1साउथ कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के परिजन, सेल अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

करीब एक बजकर 35 मिनट पर जब आपातकालीन सायरन बजा तो चारों ओर सन्नाटा छा गया. सबकी आंखों छलक उठीं. दो मिनट का मौन रखकर शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गयी.

सबसे पहले शहीद के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी. सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन की डीप माइन खान में 27 दिसंबर 1975 को हुई खान दुघर्टना में 375 श्रमिकों की जल समाधि हो गई थी.

कार्यकारी निदेशक कोल एसके बसाक, जीएम एन शिवा प्रसाद, सी चौधरी, अजय कुमार, एसके केसरी, पीके सिंह, आरपी सिन्हा, ए भट्टाचार्य, राजेंद्र प्रसाद, एआर डे, गुंजन आनंद, बादल मंडल, पंकज मंडल, शनि रंजन, प्रज्ञा रंजन, सुबोध गुप्ता, विद्याभूषण पांडेय, मो. अदनान, एन प्रसाद, शिवराम बनर्जी, धर्मेंद्र राय, केएम तिवारी, हरेंद्र कुमार आदि ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया.

यूनियन प्रतिनिधियों में एसके बख्शी, पार्षद प्रियंका देवी, योगेंद्र महतो, उचित महतो, योगेंद्र यादव, सुबोध सिंह, प्रवीर ओझा, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Web Title : CHASNALA MINE WORKERS WERE KILLED IN THE CRASH TRIBUTE