पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आकर बच्ची घायल, हालत गंभीर

कुमारधुबी : कुमारधुबी तालडंगा मोड़ के समीप इसीएल मुगमा क्षेत्र में एक पेट्रोलिंग गाडी की चपेट में आकार एक चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

बच्ची आसिफा शिवलीबाड़ी रहमत नगर निवासी मो0 नदीम उर्फ बंटी खान की पुत्री थी. बच्ची को लोगो ने आनन् फानन में स्थानीय नर्सिंग होम में भारती कराया था जिसके बाद उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे आसनसोल रेफर कर दिया.

लोगो के अनुसार इसीएल मुगमा क्षेत्र का  पेट्रोलिंग वाहन संख्या JH10AB /6585 कुमारधुबी बरमुडी कोलयरी पेट्रोलिंग के लिए जा रहा था, इसी बीच नदीम उर्फ बंटी अपने परिवार के साथ कपड़े की खरीदारी कर रहे थे.

इसी बिच बच्ची उनकी नजरो से बाख के दुकान से बाहर आ गयी और वाहन की चपेट में आ गयी. मौके पर चिरकुण्डा पुलिस ने पहुँचकर मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गयी

Web Title : CHILD WOUNDED IN PETROL VEHICLE INJURIES CONDITION CRITICAL