समाधान की साप्ताहिक परीक्षा में छाई गद्दा के बच्चे पुरस्कृत

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित छाई गद्दा में प्रत्येक शनिवार की तरह समाधान संस्था द्वारा साप्ताहिक जांच परीक्षा और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 बच्चों ने भाग लिया प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया और सभी बच्चों के बीच बिस्किट चॉकलेट का वितरण किया गया.

मौके पर आए  बैंक मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव और अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा और प्रभात सिसोदिया छाई गद्दा पहुंचे और बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चो को उनके पढ़ाई को जारी रखने और बेहतर बनाने के लिए समाधान के हर नेक निर्णय में शरीक होने की बात कही.

साथ ही समाधान की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा सच्चे दिल से कोई काम किया जाए तो वह जरूर पूरा होता है और समाधान अपनी कार्य को पूरा कर रहा है.

मौके पर समाधान के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह, आपदा परवीन ,रोशनी खान ,तेजन ,मृगेंद्र, प्रियंक ,अभिनाश ,रविंद्र ,विवेक , उमेश ,रमन ,अभिषेक ,प्रतीक ,विकास ,बिट्टू अन्य मौजूद थे

Web Title : CHILDREN COVERED MATTRESS WEEKLY TEST SAMADHAN REWARDED