बच्चों ने अपना स्कूल बचाने के लिए निकाली रैली

धनबाद : आईएसएलएनेक्सी के बच्चों ने अपना स्कूल बचाने के लिए गुरुवार को शहर में रैली निकाली. इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक और अन्य लोग भी शामिल थे. संस्था “एक और प्रयास’ के बैनर तले निकाली गई यह रैली हीरापुर स्थित जिला परिषद कार्यालय कैंपस से आईएसएम गेट गई.

मौके पर संस्था के अध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने रही हैं. रैली के माध्यम से हम उनसे गुजारिश करते हैं कि आईएसएल में पढ़नेवाले 1500 बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हुए उचित व्यवस्था कराएं.

रैली में प्रवीण, अंकित, चंदन, शिवी, आर्या, शशि, अर्जुन, अनु, शिवम, राज, आदित्य, सुमित, मृत्युंजय, अखिलेश, शिवम, नित्या, लवली, रिया, ऋचा आदि शामिल थे.

Web Title : CHILDRENS IMPOSED RALLY TO SAVE THEIR SCHOOL