पार्षद के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान

झरिया : झरिया अंचल के सुदामडीह प्राथमिक विद्यालय कुलटाढ़ में शनिवार को स्थानीय पार्षद पुष्पा सुपकार के नेतृत्व मे लोगो ने सफाई अभियान चलाया. यंहा दशको से पड़े कचरे के ढ़ेर को सभी ने कुछ ही घंटे मे साफ कर दिया

जिससे स्कुल मे अध्ययनरत बच्चो एवं स्थानीय लोगो को राहत मिली है. सफाई कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद सुमित सुपकार मनोज पाण्डेय ललन सिंह किशुन पाण्डेय दिना वर्मा राजेन्द्र प्रसाद रवानी केके राय आदि थे.

Web Title : CLEANLINESS DRIVE LAUNCHED UNDER THE LEADERSHIP OF THE COUNCILOR