बोर्रागढ़ में धर्मगुरू की चाकू गोद कर हत्या

धनबाद : धनबाद जिले के बोर्रागढ थाना क्षेत्र में भूतगढिया चौक के समीप रहने वाले इटली बाबा नाम से मशहूर धार्मिक गुरू की सोमवार की सुबह तीन हमलावरों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. जबकि उनके पुत्र को भी चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.हमलावर अपनी बाइक धर्मगुरू के घर के पास ही छोड़कर फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमलावर सोमवार की सुबह अंधेरे में घर में लूटपाट की नियत से खुसे थे इस दौरान इटली बाबा और उनके परिजन अपराधियों से भीड़ गए. इस पर अपराधियों ने उन पर और उनके पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिस में वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं गंभीर रूप से घायल इटली बाबा और उनके पुत्र को आनन फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया जहां डाक्टरों ने इटली बाबा को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया है.

घटना स्थल पर डॉग स्कॉट मंगाया गया इसकी मदद पुलिस ने पास ने रहने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दिया है. जबकि इस घटना से इलाके  में दहशत का माहौल है.

Web Title : CLERIC MURDER OF KNIFE IN BORRAGADH