कोल इंडिया के डीपी मोहन दास बर्खास्त

धनबाद : कोल इंडिया डीपी (निदेशक कार्मिक) आर मोहन दास को बर्खास्त कर दिया गया है. कोल मंत्रलय के निर्देश पर 30 मार्च की मध्य रात्रि बर्खास्तगी की सूचना दी गयी.

कोल इंडिया के जीएम द्वारा जारी बर्खास्तगी पत्र में कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है. डीपी का पदभार डायरेक्टर मार्केटिंग एसएन प्रसाद को दे दिया गया है.

दास इसी साल 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे. चर्चा है कि दास ने योगदान देने के साथ ही कई ऐसे फैसले लिए जो कंपनी हित के लिए ठीक नहीं थे. पूरे मामले की जांच चीफ विजिलेंस कमीशन कर रहा था.

 

Web Title : COAL INDIA DP MOHAN DAS DISMISSED