गठबंधन दलों ने नियम का पालन नहीं किया, हारी कांग्रेस

धनबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी सिंह ने विधानसभा चुनाव में यूपीए गठबंधन के हार की बड़ी वजह गठबंधन दलों में आपसी तालमेल में कमी को बताया.

पत्रकार वार्ता में कहा कि महागठबंधन किया जाना जरूरी था और आगे भी रहेगा बशर्ते सहयोगी दल गठबंधन नियम का पालन करे.

चुनाव में यह साफ हो गया कि कांग्रेस के अलावा इसके दूसरे किसी सहयोगी दलों ने गठबंधन नियम का पालन नहीं किया.

भविष्य में गठबंधन काफी सोच-विचार कर किया जाना चाहिए. गैर धर्मनिरपेक्ष दल को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस अन्य दलों से गठबंधन की लेकिन उसका पालन नहीं किया गया.

धनबाद जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनते ही धनबाद में चार दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

दो दिनों से 12 से 14 घंटे बिजली काटी जा रही है.

इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिला प्रशासन भी चुप्पी साध रखा है.

रांची में 5 जनवरी को कांग्रेस जिलाध्यक्षों की मीटिंग में इस समस्या को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

नगर व प्रखंड स्तर पर कांग्रेस संगठन में फेरबदल किया जाएगा.

इसकी शुरूआत धनबाद नगर से होगी.

युवाओं को संगठन में मौका दिया जाएगा. सदस्यता अभियान में जो प्रखंड व नगर अध्यक्ष ज्यादा सदस्य बनाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

संवाददाता सम्मेलन में सोशल मीडिया सेल प्रभारी वैभव सिन्हा, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : COALITION PARTIES DID NOT FOLLOW THE RULES DEFEAT CONGRESS