टुंडी में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

धनबाद : अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलजार अंजुम ने टुंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अंबिका माहथा पर टुंडी थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि एक समाचार पत्र के साथ एक  पम्फलेट प्राप्त हुआ है, जिस पम्फलेट में मुद्रक का नाम एवं पता तथा प्रतियों की संख्या का उल्लेख नहीं है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. सीओ ने इस बंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


Web Title : CODE OF CONDUCT VIOLATION COMPLAINT LODGED AT TUNDI