सड़क दुर्घटना में कॉलेज कर्मी की मौत

धनबाद : आज सुबह झरिया के कतरास मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में राजा शिव प्रसाद (आर.एस.पी.) कॉलेज के कर्मी सुभाष महतो की मौत हो गई. मृतक मुनिडीह का रहने वाला है. सुबह वह कॉलेज जाने के लिए निकला था. कतरास मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मृतक आर.एस.पी. कॉलेज में वह गार्ड के पद पर तैनात था.दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा देने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर घंटों धनबाद-झरिया सड़क को जाम कर दिया. 

Web Title : COLLEGE WORKERS DEATH IN ROAD ACCIDENT