बकाया वेतन को लेकर 256 पंचायतो के कंप्युटर आपरेटरो ने की बैठक

धनबाद : बकाये वेतन भुगतान एवं बहाली के विरोध में ग्रोल्फ ग्राउण्ड में ग्रामीण विकास श्रमिक संघ झारखण्ड प्रदेश की ईकाई झारखण्ड मजदुर संघ के बैनर तले कंप्युटर आपरेटरो ने बैठक की. बैठक में सभी दस प्रखण्डो के कुल 256 पंचायतो से कंप्युटर आपरेटर उपस्थित हुए थे.बैठक में आठ माह के बकाये वेतन सहित अलग - अलग पंचायतो के कंप्युटर आपरेटरो को दिये जाने वाले मानदेय की दोहरी नीति पर गहन चिंतन किया गया.

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि दिन रात एक करके कंप्युटर आपरेटर काम करतें है बाउजुद आठ माह से वेतन बकाया है.पंचायत सचिवालय 13वें वित्तीय आयोग की राशि खत्म होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही है जब्कि 14वें वित्तीय आयोग में राशि प्रयाप्त है पर विभाग उस मदद से राशि देना नही चाहती.

उन्होने बताया कि मानदेय में भी विषंगतिया है हर पंचायत के कंप्युटर आपरेटरों को श्रम विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा 310 रूपया दैनिक पारिश्रमिक भुगतान करना तय हुआ था इसके बाउजुद 199 , 193 , 288 , 310 आदि दर पर भुगतान किया जा रहा है.उन्होने कहा कि एक तरफ लगातार विभाग वेतन बकाया करते जा रही है वही दुसरी तरफ सरकार पंचायत सचिवालय में बहाली निकाल रही है ऐसे में वर्तमान में कार्यरत कंप्युटर आपरेटरो के समक्ष उनमें छटनी का भी डर घर कर चुका है.

उन्होने बताया कि वेतन भुगतान नही होने से कंप्युटर आपरेटरो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है.बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर दिनेश दत्ता, सहाबुद्धीन, राहुल, दिनेश आदि सैकड़ो कंप्युटर आपरेटर सभी 10 प्रखंडो गोबिंदपुर, झरिया, धनबाद, तोपचांची, निरसा, बाघमारा आदि से उपस्थित हुए थे.
 

Web Title : COMPUTER OPERATORS MEETING OF 256 PANCHAYAT FOR OUTSTANDING PAYMENT