नि:शुल्क ब्लड सुगर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : धैया स्थित धनबाद श्री राम वाटिका में निःशुल्क ब्लड शुगर ,एंव नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्य कारणी सदस्य संतोष कुमार सिंह ने किया.

शिविर में भारी संख्या में ब्लड सुगर और नेत्र रोग से जुड़े मरीज अपनी जाँच कराने पंहुचे थे.

शिविर में डा. लाल ने सभी मरीजो की जांच कर उन्हें दवाईंया और आवश्यक परामर्श भी दिए. उन्होंने बताया की जरा सा खान में ध्यान रखकर हम कई गंभीर बीमारियों से बाख सकते है.

Web Title : CONDUCTING FREE BLOOD SUGAR AND EYE CHECK CAMP