कांग्रेस ने महंगाई के ख़िलाफ़ निकाला पैदल मार्च

धनबाद : लगातार बढ़ते प्याज और सब्जियों के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध जताया. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनबाद स्थित तेतुलताल से बैंक मोड़ महँगाई के ख़िलाफ़ पैदल मार्च निकाला. प्रदेश कांग्रेसी नेता रविन्द्र वर्मा के की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अपने अपने गले प्याज और सब्जियों की माला पहन कर विरोध जाहिरकिया.

विरोधकर्ताओं ने सब्जियों के रेट लगाए हुए कपड़े भी पहने हुए थे. विरोधकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि महंगाई से लोग बेहाल हैं. इस ओर उनका ध्यान बिल्कुल भी नहीं जा रहा है. तत्काल सब्जियों और प्याज के बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाए जाएं.प्रदर्शन कर रहे विरोधकारियों को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि प्याज के दाम 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

दालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. अरहर की दाल 110 रुपये किलो और उड़द की दाल 120 रुपये किलो बिक रही है. ऐसा ही हाल बाकी सब्जियों का भी है. ऐसे मेंआम आदमी का घर का खर्चा काफी बढ़ गया है.

हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लिए, तेतुलतल्ला मैदान से नगर निगम कार्यालय तक मार्च का आयोजन किया गया.

पैदल मार्च में ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, महिला कांग्रेस की सिता रामा, एनएसयूआई के आदित्य वर्मा, जोगिन्दर सिंह जोगी, अनवर शमिम, रामनाथ सिंह, रविन्द्र वर्मा, संदिप पोद्दार सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.    

 

Web Title : CONGRESS DID WALKING OUT MARCH AGAINST INFLATION EXPENSIVENESS