पैसो की हेराफेरी में कांग्रेस नेता और लॉज संचालक गिरफ्तार

धनबाद : जमीन की खरीद-बिक्री में दो लाख की ठगी के आरोप में कांग्रेस नेता मनोज यादव समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिफ्तार किया है. मनोज यादव के साथ शशीकांत शर्मा एवं रांगाटांड़ स्थित लॉज संचालक सतीश कुमार शामिल है.

पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार रामानंदन सिंह नामक व्यक्ति ने विशुनपुर नाला के समीप एक जमीन आठ लाख रूपये में वहीं की एक महिला से खरीदी थी.

जमीन के एवज में रामानंदन सिंह ने महिला को आठ लाख का भुगतान किया था लेकिन बाद में पता चला कि जमीन पहले से ही बिकी हुई है. रामानंदन ने महिला से पैसे वापस करने की मांग की.

इसके बाद महिला ने जमीन की बिक्री में मध्यस्था करनेवाले गिरफ्तार तीनों लोगों को पूरा पैसा दे दिया ताकि उसे रामानंदन को दिया जा सके. लेकिन तीनों ने नामानंदन को छह लाख ही दिया और दो लाख रुपये खुद रख लिया.

इसी मामले में भुक्तभोगी ने थाना में मामला दर्ज कराया. एसपी के निर्देश पर डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में रांगाटांड अवस्थित एक लॉज में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया.

Web Title : CONGRESS LEADER AND LODGE OPERATORS ARRESTED IN MONEY LAUNDERING