सिन्दरी का दो दिनों में कांग्रेस करेगी फैसला : ब्रजेंद्र

धनबाद : सिन्दरी विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस व जदयू में तानातानी को लेकर कांग्रेस दो दिन में रुख स्पष्ट कर देगी.

जबकि, बाघमारा में जदयू को कांग्रेस का समर्थन जारी रहेगा.

पत्रकारों से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सिन्दरी सीट को लेकर कांग्रेस व जदयू में किसी तरह की तानातानी नहीं है.

गठबंधन नियम का पालन कांग्रेस पूरी तरह कर रही है.

गठबंधन के तहत ही सिन्दरी सीट पर कांग्रेस ने जयराम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया.

 

बाघमारा में समर्थन जदयू को

उनसे पूछा गया कि जदयू की​ टिकट पर सिन्दरी सीट से चुनाव लड़ रहे सुशील सिंह द्वारा नामांकन वापस नहीं लेने की स्थिति में कांग्रेस का रुख क्या होगा, बाघमारा सीट पर इसका क्या असर होगा?

इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि बाघमारा में जदयू प्रत्याशी को समर्थन जारी रहेगा.

सिन्दरी सीट को लेकर गठबंधन दलों में किसी तरह का विरोध नहीं है. आपसी सहमति से समाधान खोजा जा रहा है.

 

कांगेस नेतृत्व ने बांटा है टिकट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय दूबे ने कहा कि टिकट बंटवारा कांग्रेस नेतृत्व ने किया.

कांग्रेस गठबंधन धर्म को पूरी तरह निभा रही है. सिन्दरी से  कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम वापस नहीं लेगी.

धनबाद जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस व सहयोगी दल के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि कांग्रेस व जदयू उम्मीदवार को इस पार्टी का समर्थन पूरी तरह प्राप्त है.

निरसा सीट पर कांग्रेस से थोड़े से मतभेद हैं लेकिन उसे भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

पत्रकार वार्ता में राकोमसं के महामंत्री ललन चौबे, कांग्रेस के सिन्दरी प्रत्याशी जयराम सिंह​ यादव आदि उपस्थित थे.

Web Title : CONGRESS WILL DECIDE IN TWO DAYS FOR SINDRI

Post Tags:

Congress