सर्वर के लिए निगम ने आईएसएम के एजेंसियों के साथ की बैठक

धनबाद : निगम का अपना भी सर्वर हो इसी उद्देश्य के साथ ई गवर्नेंस के तहत धनबाद मेयर ने आइएसएम के कंप्यूटर सेंटर में तीन एजेंसियों के साथ बैठक बुलाई.

बैठक में एक्सिस बैंक , आइएसएम के टेक्निकल एक्सपर्ट और इ गवर्नेंस की टीम उपस्थित हुई. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है चुकी सर्वर का ठीक से काम नहीं होने के कारण निगम को टैक्स क्लेक्शन में दिक्कतें आ रही है.

बुधवार को निगम का सर्वर हैंग कर गया था जिसके कारण टैक्स का काम रोकना पड़ा. निगम अभी तक सर्वर के लिए सुड़ा पर निर्भर है.

मेयर का कहना है कि निगम अपना खुद का सर्वर तैयार करने के प्रयास में है ताकि टैक्स क्लेक्शन को लेकर किसी तरह का अड़चन नहीं आये.

उन्होंने कहा कि सर्वर की मॉनिटरिंग की जिम्मा आइएसएम तकनिकी टीम और इ गवर्नेन्स की टीम संभालेगी.

Web Title : CORPORATION FOR SERVER MEETING WITH ISM AGENCIES