जिप मैदान में हस्तशिल्प मेला 22 से

धनबाद : जिलापरिषद मैदान में 22 अप्रैल से 11 दिवसीय हस्तशिल्प मेला शुरू होगा. इसका आयोजन राष्ट्रीय चेतना संघ कर रहा है. संघ की मंगलवार को हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में नरेश केजरीवाल ने बताया कि मेले में 100 स्टॉल लगाए जाएंगे. तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसका उद‌्घाटन धनबाद के सांसद और विधायक करेंगे. बैठक में धर्मजीत चौधरी, अजीत सिन्हा, बैजनाथ महतो, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : CRAFTS FAIR FROM 22ND APRIL AT ZIP GROUND