मजदूर को गोली मारकर अपराधियों ने लुटे 11 हजार

चासनाला : शुक्रवार की रात चासनाला में बाइक में सवार दो अपराधियों ने सेल के एक ठेका मजदुर की गोली मारकर उसके पास से 11 हजार नकद सोएं की चैन और एटीएम कार्ड लूट लिए.

मजदुर रितेश को चासनाला अस्पताल से बोकारो रेफर किया गया है. बताया जाता है की रितेश शाम को चासनाला एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालकर अपनी कार से लोको बाजार चला गया था.

जब वह करीब साढ़े आठ बजे घर लौट रहा था तो अपराधियों ने गाडी रुकवाकर पिस्टल के बल पर पहले पैसे और चैन लुटे फिर गोली चला दी. गोली हाथ व शीशे को छेदते हुए बाहर निकल गई.

रितेश का कहना है कि अपराधी गमछा चेहरे पर बांधे थे इसलिए उनको पहचान नहीं सका. पुलिस छानबीन में जुटी है. कुछ लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे है.

हालाकि पुलिस भी घटनास्थल को देखकर कुछ साफ़ नहीं कर पा रही है. उनका मानना है की रितेश इस सम्बन्ध में पुलिस से कुछ छुपा रहा है.

Web Title : CRIMINALS LOOTED 11 THOUSAND