झारखण्ड स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

धनबाद : टाउन हॉल मैं झारखण्ड स्थापना दिवस पर मतदाता को जागरूक करने के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.

कार्यक्रम का उदघाटन  डीसी प्रशांत कुमार, उप विकास आयुक्त, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, एडीम बीपीएल दास के साथ किया. कार्यक्रम मैं आरसी रुपानी, राजमंगल सिंह की सक्रिय भूमिका थी.

मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम झरिया के प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने पेश किया.

Web Title : CULTURAL ACTIVITIES ON THE OCCASION OF JHARKHAND STHAPNA DIWAS