धनबाद रेल मंडल द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद : रेलवे की कल्चरल एक्टिविटी को को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से धनबाद में कला प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के पांच डीवीजन मुगलसराय ,दानापुर ,सोनपुर समस्तीपुर, एवं धनबाद के कलाकारों ने भाग लिया. इस कला प्रतियोगिता में क्लासिकल डांस, वोकेशनल एवं नाटक तीन विधा में प्रतिभागियो ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मण्डली द्धारा चयनित हुए प्रतिभागियो को धनबाद रेल मंडल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

Web Title : CULTURAL PROGRAM ORGANIZED BY DHANBAD RAIL DIVISION