डीबीए चैलेंजर टी -20 के फ्रेंडशिप मैच में आफिॅसर्स इलेवन जीता

धनबाद : रेलवे स्टेडियम मे 17 तारीख तक चलने वाले डीबीए चैलेंजर T-20 2016 क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन पहला मैच नालंदा बिल्डर और अंसार इंडिया इलेवन के बिच खेला गया.

टॉस जीत कर नालंदा बिल्डर ने बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 163 रन बनाया और अंसार इंडिया इलेवन के सामने जीत के लिए कुल 164 रन का लक्ष्य रखा.

अंसार इंडिया इलेवन 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 139 रन ही बनाया.

23 रन से नालंदा बिल्डर मैच जीत गया. 

Man of the Match : Narayan Rawani (Nalanda Builders) award presented By President, Dhanbad Cricket Association Mr. Manoj Kumar and Sr. Coach Imtiyaz Hussain. 

ज्ञात हो की 11 नवंबर से चल रहे डीबीए चैलेंजर T-20 Trophy 2016 नालंदा बिल्डर 11, आर आर धनबाद डायनामाइट इलेवन, नालंदा बिल्डर, अशोका एंड निर्मल आनंद इलेवन के बीच खेला जा रहा है.

 

आफिॅसर्स इलेवन और धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के बीच फैंडशीप मैच

दूसरे हाफ में आफिॅसर्स इलेवन और धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के बीच 15 ओवर का फैंडशीप मैच खेला गया.

जिसमें खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे आफिॅसर्स इलेवन ने जीत दर्ज की.

ऑफिसर्स इलेवन ने अंबर प्रताप सिंह और अनिमेष कुमार की शानदार बल्‍लेबाजी की मदद से डीबीए इलेवन को 62 रनों से हरा दिया.

डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह ने दोनो टीमो के बीच टॉस कराया गया, डीबीए ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया.

अनिमेष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्‍हें डीआरएम मनोज कृष्‍ण अखौरी और धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुरस्‍कार प्रदान किया.

इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि बहुत दिनों के बाद रेलवे स्‍टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि यह सिलसिला बरकरार रहेगा और आने वाले दिनों में और भी बेहतर आयोजन होंगे.

मौके पर एसआरपी असीम विक्रांत मिंज, धनबाद रेल के वरीय मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक आशीष कुमार झा, राहुल सिंह, डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्‍यक्ष अनूप झा, मनोज कुमार सिंह, कार्यालय सचिव अरविंद महता के अलावा सुनील कुमार, रत्‍नेश सिंह, एसए रहमान, पंकज कुमार, डीबीए के अनिल सिंह, रियाज खान, राजेश सिंह, परिमल सिंह, संजय सिंह, शांतनु सिंह, लक्ष्‍मण सिंह, अमरेश सिंह, धीरज सिंह, आलोक झा, गिरीश कुमार, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

Web Title : DBA CHALLENGER T20 FRIENDSHIP MATCH OFFICER XI WON