डीसी ने किया झंडोत्तोलन,शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू

धनबाद : गणतंत्र दिवस केे अवसर पर धनबाद जिले के डीसी प्रशांत कुमार ने गोल्फ ग्राउण्ड में झंडोत्तोलन किया.

झंडोत्तोलन से पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस जवानों व स्कूली छात्र—छात्राओं की सलामी ली.

झंडा उत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी खत्म करना सबसे बड़ी चुनौती है, केन्द्र व राज्य सरकार इस समस्या के निदान के लिए गंभीर है.

मेक इन इंडिया कार्यक्रम चलाकर देश की बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में प्रयत्न किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 288 बेरोजगारों को 1 से 25 लाख तक की राशि रोजगार हेतु उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन से 869 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

इसकी शुरूआत पांच को शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटकर उन्होंने कर दी.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत 288 बेरोजगारो को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 1 से 25 लाख तक की राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

जिले में उद्योग धंधे लगाने की अपार संभावनाएं हैं. उद्योगपति उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगारी कम कर सकते हैं.

जेएनयुआरएम योजना के तहत 288 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है.

इस योजना के तहत 32 जल मिनारों का निर्माण निर्माणाधीन है.

 

6 स्वतंत्रता सेनानियों को डीसी ने साल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

इसके अलावा डीसी ने माहरणालय, गांधी सेवा सदन में झंडोत्तोलन किया.

झंडोत्तेालन के बाद उन्होंने गांधी सेवा सदन में संस्कार भारती द्वारा लगाए गए पेंटिग प्रदर्शनी को भी देखा.

एसडीओ ने किया झंडोत्तोलन एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने एसडीओ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर डीसी सहित जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

उत्पाद कार्यालय में झंडोत्तोलन

उत्पाद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. मौक पर इस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

जिला व सत्र न्यायालय में झंडोत्तोलन

जिला व सत्र न्यायालय में झंडोत्तोलन किया गया.

Web Title : DC HOISTED FLAG SUBMITTED TEACHER APPOINTMENT LETTERS