वासेपुर की जनता ने डीसी से लगायी गुहार

धनबाद : वासेपुर क्षेत्र में बचे 50 प्रतिशत जगहो पर तत्काल पानी का पाईप बिछाने की मांग लेकर स्थानीय पार्षद की अगुआई में गुरूवार को एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला और वासेपुर क्षेत्र में जलापूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की गुहार लगायी.

उपायुक्त ए दोडे ने प्रतिनिधि मंडल को यथा संभव मदद करने का भारोसा दिया है. पार्षद निसार आलम ने बताया कि भले ही वासेपुर में मैथन जलापूर्ति शुरू कर दी गई है पर पाईप लाईन के अभाव में अभी भी वासेपुर की आधी अबादी पानी से वंचित है.

उन्होने कहा कि मेन लाईन तक पाईप बिछाने की आवश्यकता है. वर्तमान परिस्थिति में पानी का कनेक्शन लेने पर प्रति उपभोक्ता की जेब पर 40 हजार तक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और अधिकांश लोग इतनी बड़ी राशि खर्च करने में असर्मथ है.

Web Title : DC MADE A REQUEST FROM THE PEOPLE OF WASSEYPUR