डीसी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

धनबाद : डीसी ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में सभी आरओ को निष्पक्ष मतगणना कराने का निर्देश दिया. निर्वाची पदाधिकारी को डीसी ने प्रजेंटेशन के जरिए मतगणना के तरीकों को विस्तार से बताया. बैठक में सभी आरओ और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

त्रिस्तरीयपंचायत चुनाव की शनिवार से होने वाली मतगणना में 8166 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 4 दिनों तक चलने वाली मतगणना का हर राउंड उम्मीदवारों के लिए अहम होगा. मतगणना के पहले दिन दोपहर से कुछ प्रखंड की पंचायतों का रुझान आना शुरू हो जाएगा. काउंटिंग के लिए 176 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर मतों की गिनती की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रखंडवार टेबल की स्वीकृति दे दी है. निरसा में 14 टेबल पर मतों की गिनती होगी. टुंडी में 14 टेबल, पूर्वी टुंडी में 14, तोपचांची में 16 टेबलों पर गिनती होगी. बाघमारा में सबसे अधिक 34 टेबलों पर मतों की गिनती होगी. इनके अलावा धनबाद में 12, कलियासोल में 13, एग्यारकुंड में 17, बलियापुर में 17 और गोविंदपुर में 25 टेबल पर मतगणना होगी.

Web Title : DC TAKEN REVIEW OF VOTE COUNTING PREPARATIONS