डीईओ माधुरी कुमारी ने ग्रहण किया पदभार

धनबाद : डीईओ माधुरी कुमारी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. कार्यालय के कर्मचारी और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. डीईओ ने इस मौके पर कहा कि वे सभी को साथ लेकर काम करना चाहती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसा आने पर स्वागत हुआ, वैसी ही यहां से विदाई भी हो.

सोमवार को नव पदस्थापित डीईओ माधुरी कुमारी और डीएसई विनीत कुमार का अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया. सबने उम्मीद जताई कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सकेगा.

स्वागत करनेवालों में संघ की धनबाद जिला इकाई के संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार भगत, जिला महासचिव नंद किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, बिजेंद्र पाण्डेय,जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार, कलीमुद्दीन अंसारी, जनक लाल विश्वकर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा पुष्पलता, सुषमा किड़ो, शबनम श्रीवास्तव, महफूज आलम, संजय प्रसाद, सुशील पाल, संजीत पासवान आदि शामिल थे. माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से भी डीईओ का स्वागत किया गया.

 

Web Title : DEO MADHURI KUMARI TAKEN HER CHARGE OF OFFICE