डोली गिरने की घटना में जाँच को पंहुची डीजीएमएस टीम

चासनाला : सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला कोलियरी के डीप माइन खान में कैपलिंग खुलने के कारण बुधवार को डोली गिर गई थी.

इस मामले की जांच को गुरुवार को डीजीएमएस की टीम माइन पहुंची और सेल अधिकारियों के साथ घटना की जानकारी ली.

डोली के क्षतिग्रस्त पुर्जे को इकट्ठा कर टीम के लोग अपने साथ ले गए. टीम में निदेशक तकनीक संदीप श्रीवास्तव, निदेशक एस बागची, नरेश फुले व उप निदेशक संजीवन राय थे.

डीजीएमएस के निदेशक तकनीक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि केज के गिरने की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर ही कारण का पता लग पाएगा.

Web Title : DGMS TEAM ARRIVES FOR INVESTIGATION IN DULI FALL INCIDENT