निरसा के दो लूटकांड का उद्भेदन जल्द : डीआईजी

धनबाद: डीआईजी शम्भू ठाकुर बुधवार को धनबाद एसपी कार्यालय पंहुचे. जंहा उन्होंने धनबाद के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की और पिछले माह हुए अपराधिक मामलो की उद्भेदन और प्रगति की जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत के दौरान महिला थाना बढ़ाने के सवाल पर डीआईजी ने बताया की हर जिले में एक महिला थाना होता है लेकिन ये जरुरी नहीं है की महिला सिर्फ महिला थाने में ही जाकर मामले की शिकायत करे वो अपने नजदीकी थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकती है. दोनों ही हालत में कार्रवाई समान रूप से होती है. वंही उन्होंने बताया की पुलिस निरसा में घटित हुए दो बड़ी घटनाएँ बैंक लूट और एटीएम् लूट घटना के उद्भेदन के करीब है जिसका खुलासा जल्द किया जायगा.साथ ही उन्होंने राजगंज में जमादार उदय शंकर सिंह की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले को लेकर बताया की जांच जारी है और अब तक दोषी थानेदार को सस्पेंड किया जा चूका है और उनपर एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

Web Title : DIG CRITICAL MEETING WITH POLICE OFFICERS