डीआईजी के आवास से पांच विषैले साँप पकडे गए

बोकारो : कोयलांचल डीआईजी साकेत कुमार के आवास से मंगलवार को पांच विषैले सांपों को पकड़ा गया. सांपों के पकड़ने के दौरान स्नैक रेस्क्यू टीम के एक मेंबर को करैत सांप ने डंस भी लिया. हालांकि समय पर मेडिसिन ले लेने से मेंबर की जान बच गई.

सेक्टर चार स्थित अंबेडकर चौक के पास डीआईजी आवास में मंगलवार दोपहर कोबरा और करैत समेत कुल पांच खतरनाक सांप पकड़े गए. डीआईजी के घर में सांप मिलने से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

क्योंकि डीआईजी के घर से चंद कदम दूर ही डीसी का भी घर है.अब सभी आला अधिकारियों ने अपने-अपने घरों में स्नैक रेस्क्यू टीम को बुलाने और सांपों को सर्च करवाने का का फैसला लिया है.

डीआईजी साकेत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर में एक सांप को देखा था. इसके बाद उन्होंने अपने घर में रेस्क्यू कराने का फैसला लिया.

Web Title : DIG HOUSE CAUGHT FIVE VENOMOUS SNAKES