डीआरडीए अध्यक्ष ने संभाला पदभार

धनबाद : जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई ने शनिवार को डीआरडीए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. डीआरडीए सभागार में आयोजित परिचय समारोह में डीआरडीए अधिकारियों ने अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराया.

इस मौके पर अध्यक्ष ने डीआरडीए अधिकारी और कर्मचारी का परिचय प्राप्त किया. समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर पीएन मिश्रा, अन्य विधायकों के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि और डीआरडीए में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट ने वर्ष 2014 में जिला परिषद अध्यक्ष को डीआरडीए का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी.

 

Web Title : DRDA CHIEF TAKEN HIS POST