डीटीओ ने स्कूल बसों में की छापेमारी, बोनेट पर बैठे मिले बच्चे

धनबाद : धनबाद डीटीओ पंकज साव ने सोमवार को स्कूली बसों में छापेमारी की. डीपीएस  लालबंग्ला के बसों में चेकिंग के दरम्यान काफी खामिया पायी गयी.

बसों में ओवरलोडिंग के अलावा स्कूली बच्चो को बोनट पर बैठाकर ले जाया जा रहा था. सेफ्टी डिवाइस ,फ़ास्ट ऐड बॉक्स भी बस से नदारद थे. ड्राइवर भी सिट बेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहा था.

उन्होंने इन बसों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. डीटीओ ने बताया की उन्हें शिकायत मिली थी की स्कुल बस नियमो की अनदेखी कर रहे है.

बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा था. पुराने और खटारा बसों का इस्तेमाल हो रहा था. जिसके बाद कार्रवाई की गयी

Web Title : DTO RAIDED SCHOOL BUSES CHILDREN SITTING ON BONNET