बेहतर शिक्षा की मांग पर अस्मिता मंच का धरना

धनबाद : कोयलांचल में गिरते शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग को लेकर शनिवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले लोगो ने धरना देते हुए सरकार और जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना को सम्बोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार ने कहा की  निजी स्कूलों के मनमानी  के कारण  आज शिक्षा महंगा होता जा रहा है.

उन्होंने रि-एडिमेशन के नाम पर प्रति वर्ष  पैसे की उगाही करने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की मांग की. साथ ही सभी निजी विधलयो को शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत लाने की मांग की.

Web Title : DEMAND BETTER EDUCATION ENCOMPASS IDENTITY PLATFORM