सूडी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

धनबाद : सूड़ी जाती को अनुसूचित जाती में शामिल करने को लेकर आज झारखण्ड सूडी समाज कल्याण समिति द्वारा धनबाद के गाँधी सेवा सदन में संवादाता सम्मलेन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन को संबोधित करे हुए झारखण्ड सूडी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा की सूडी जाती झारखण्ड क्षेत्र में बहुत सघन्य है साथ ही उन्होंने कहा की हम सूडी जाती के लोग पश्चिम बंगाल में 1952 से ही अनुसूचित जाती का दर्जा प्राप्त कर चूका है और उन लोगो को इस दौरान सारी सुविधा मिल रही है.

लेकिन हमलोगों को झारखण्ड में 1980 से आंदोलन चल रहा है बावजूद  सूडी जाती को अनुसूचित जाती का दर्जा अबतक नहीं मिला है. उन्होंने सरकार पर सूडी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया

Web Title : DEMAND FOR INDIGENOUS CASTES IN SCHEDULED CASTES