पूजा हत्याकांड मामले में कार्रवाई की मांग

बरवाअड्डा : सूड़ी कल्याण समिति धनबाद जिला के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को आसनबनी-कांड्रा गांव पहुंचकर मृत पूजा मंडल के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया और पूजा की हत्या की कड़ी निंदा की. समिति जिलाध्यक्ष ने इस संबन्ध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी से मुलाकात कर पूजा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सक्त कार्रवाई करने की मांग की.

थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की जाँच गंभीरता से कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी काजल मंडल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. गौतम मंडल के साथ सत्यजीत मंडल सहित समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.

ढुलू भी पहुंचे पूजा के घर

शुक्रवार की देर शाम को बाघमारा विधायक ढुलू महतो आसनबनी गांव जाकर मृत पूजा मंडल के परिजनों से मुलाकात कर उसकी हत्याकांड की पूरी जानकारी ली. इस संबन्ध में विधायक ने भरोसा दिया की दोषी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. मौके पर टाईगर फ़ोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, शिवप्रसाद पाण्डेय, मृत्युंजय पाण्डेय, राकेश चौधरी, अजय गिरी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Web Title : DEMAND TO ACTION IN PUJA MURDER CASE