दो विधायकों को मंत्री बनाने की मांग

धनबाद : सूबे में कलवार -जायसवाल समाज से चार चार विधायक हैं, उनमे से कम से कम दो विधायकों को मंत्री रघुवर सरकार में मंत्री बनाया जाये. वैश्यों को अब तक राजनितिक हासिये पर सभी राजनितिक दलों है और सर्वाधिक इस्तेमाल पार्टी फंड इकठ्ठा करने के लिए किया गया है ये तमाम बातें युवा नेता भृगुनाथ भगत ने धनबाद के कमलोदय भवन में आयोजित कलवार -जायसवाल समाज के द्वारा आयोजित बैठक में कही.

संगठन के नेताओ ने बताया की जिले के सभी स्वजातीय बंधुओ को एक मंच पर लाकर संगठन के द्रारा समाज कल्याण के कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा एवं आने वाले समय में होली मिलन समारोह आयोजित कर संगठन के आगे की रूप रेखा तय की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता प्रमोद प्रसाद ने की.

बैठक में धनबाद सदर के अलावा गोविंदपुर कतरास झरिया सिंदरी क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा रोहन जायसवाल ,मनोज जायसवाल ,राजा जायसवाल, भरत जायसवाल ,सुरेश जायसवाल ,संजय जायसवाल आदि लोगों ने भी अपंने अपने विचार व्यक्त कियें.

 

Web Title : DEMAND TO BECAME TWO MLA FOR CABINET MINISTER