सावन की पहली सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

धनबाद : धनबाद में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ शिवालयों में उमड़ी रही.

लोग अपने आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में पंहुचे . धनबाद, पुराना बाजार, बैंक मोड़, हीरापुर, जगजीवन नगर, भूली, गोमो, बरवाअड्डा, तोपचाची आदि क्षेत्रो में श्रधालुओ की काफी भीड़ रही.

 भगवान शंकर की जलाभिषेक करने का महत्व ज्यादा फलदायी माना जाता है. इस दौरान पुरुष भगवान शंकर की आराधना में लीन दिखे, तो महिलाएं मंगल गीत गाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को भक्तिमय बना दी हैं.

इस दौरान गोमो में भी आरपीएफ शिव मंदिर, जीआरपी शिव मंदिर, बिशुनपुर, हरिहरपुर, लोको कॉलोनी, लोको बाजार, जीतपुर, खेशमी, सुभाष नगर, रतनपुर, संथालडीह सहित अन्य जगहों पर स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा.

Web Title : DEVOTEE AT SHIV MANDIR ON FIRST SOMWARI OF SAWAN

Post Tags:

somvari