बीजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही किया चुनावी तैयारियों का शंखनाद

धनबाद : रविवार को जिला परिषद मैदान में बीजेपी का धनबाद विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ. झारखंड प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्य सांसद पीएन सिंह ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों का शंखनाद करते हुए कहा कि अकेले मुकाबला करने की किसी में ताकत नहीं है.

कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन की बात कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उनका गठबंधन था मगर हार हुई. सम्मेलन में चुनावी रणनीति के बाबत कार्यकर्ताओं से सुझाव प्राप्त किए गए. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने राज सिन्हा को टिकट देने की मांग की.

इस पर सांसद पीएन सिंह ने सिर्फ चुनावी तैयारियों पर सुझाव देने की नसीहत दी. कहा-टिकट के लिए रांची से टीम आयेगी. टीम विधानसभा से लेकर पंचायत स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत होगी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व टिकट तय करेगा. महेंद्र शर्मा ने सुझाव दिया कि नेता एकजुट हो जायेंगे तो कार्यकर्ताओं की गुटबाजी स्वत: समाप्त हो जायेगी.

सांसद ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला कहा की सरकार में शामिल नेता और मंत्री लूट में व्यस्त हैं. बिजली संकट और खराब सड़क का मुद्दा उठता है तो सरकार में बैठे जिम्मेवार लोग केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं. दावा किया कि चुनाव बाद झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने कहा कि किसे टिकट मिलेगा किसे नहीं, इस बात की चिंता किये बगैर कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए काम करना है. धनबाद विधानसभा के प्रभारी रोहित लाल सिंह ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता की अपील की.

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की वकालत की.

संचालन चंद्रशेखर सिंह ने किया. सम्मेलन को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, संजय झा, नितिन भंट्ट, नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, मानस प्रसून, रीता प्रसाद, सावित्री देवी, मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान, अमलेश सिंह, सत्येंद्र मिश्र, संतोष सिंह, अशोक सिन्हा आदि ने संबोधित किया.

Web Title : DHANBAD BJP READY FOR JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION