भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों से मिले धनबाद सीओ, वार्ता विफल अनशन जारी

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पिछले पांच दिनों से रि- एड्मिशन के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे रंजीत सिंह परमार और एक नवमी  की छात्रा जो गुरूवार से अनशन पर बैठी है उनसे वार्ता करने शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ धनबाद सीओ पहुचे.

जैसे ही सीओ वहां पंहुचे अनशनकारियों ने जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. कई घंटों वार्ता के बाद कोई नतीजा नहीं निकला.

सीओ ने बताया कि कल इसी मुद्दे को लेकर एसडीओ ने सभी स्कूलों के प्राचार्यो के साथ बैठक बुलाई है और अनशनकारियों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है.

लेकिन अनशनकारियों का कहना है कि उनकी सभी मांगे सबके सामने है और वे अब किसी के सामने मांगो को लेकर नहीं जायेंगे मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा

Web Title : DHANBAD CO MEETING WITH HUNGER STRIKE ON HUNGER STRIKE