धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की घोषणा, मनोज कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति 2017-20 की घोषणा कर दी गई है. बुधवार को नामांकन पत्र की जांच के बाद चुनाव पदाधिकारी इश्तियाक अहमद और सहायक चुनाव पदाधिकारी मनोज सिन्‍हा ने प्रबन्ध समिति की घोषणा की.

चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद कमेटी में जितने पद थे उतने ही नामांकन आए. इसलिए मतदान कराने की जरूरत नहीं आई. आज नामांकन पत्र की जाँच के बाद इनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई.

सभी को 21 मई को आयोजित संघ की वार्षिक आम बैठक में जीत का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.

नई कमेटी इस प्रकार है

अध्‍यक्ष - मनोज कुमार

वरीय उपाध्‍यक्ष - उत्‍तम विश्‍वास

उपाध्‍यक्ष - साधवेंद्र सिंह, संजीव कुमार झा, शांतनु चौधरी, मनोज कुमार सिंह और रविजीत सिंह डांग.

महासचिव - विनय कुमार सिंह.

कोषाध्‍यक्ष  - ललित जगनानी.

संयुक्‍त सचिव - बीएच खान और बाल शंकर झा.

कार्यकारिणी सदस्‍य - द्वारिका प्रसाद तिवारी, जावेद इकबाल खान, डा राजशेखर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुनील कुमार, सीएम झा, संजय कुमार, संजीव राणा, वेणुगोपाल और अमरेंद्र कुमार सिन्‍हा (राजन सिन्‍हा).

कार्यकारिणी सदस्‍य (स्‍कूल से) - रमन राय को चुना गया है

Web Title : DHANBAD CRICKET ASSOCIATION MANAGING COMMITTEE MANOJ KUMAR BECOMES PRESIDENT