धनबाद एसएसपी ने किया निर्माणाधीन मॉर्डन थाना का निरिक्षण

धनबाद : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने आज धनबाद थाना और थाना परिसर में ही स्थित निर्माणाधीन मॉडर्न थाना का निरिक्षण किया. धनबाद थाना परिसर में दो नए भवन बनने जा रहे है.

एक कम्युनिटी हॉल जिसमे तक़रीबन दो सौ से ढाई सौ लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी और दूसरा ऑफिसर्स के लिए मेस भी बनाया जायेगा. वही धनबाद एसएसपी ने बताया की 30 बेड का बेरक भी पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए बनाया जायेगा.

मॉडर्न थाना पूरी तरह मॉडर्न होगा और मॉडर्न थाना के ऊपर ही पुलिस के अधिकारियों  की व्यस्वथा भी होगी. वही धनबाद एसएसपी ने बताया की निर्माणाधीन थाना में कुछ कमियां भी पाई गई थी और सम्बंधित अधिकारी को इसके लिए कई दिशा निर्देश भी दे दिए गए है.

Web Title : DHANBAD SSP REVIEWED THE MODERN POLICE STATION UNDER CONSTRUCTION