Dhanbad Utsav : रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शको का मन मोहा

धनबाद : सिटी लाइव द्वारा आयोजित धनबाद उत्सव कार्यक्रम में भांति-भांति के कार्यक्रम के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया. जिनमें धन-धन धनबाद, नमन करे तोरे चरण लोक नृत्य के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. धनबाद के इस गीत पर आधारित नृत्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

महिला कलाकारों द्वारा मंचन दुर्गामर्दिनी नाटिका को भी काफी सराहा गया.

कन्या भ्रूण हत्या को ध्यान में रखते हुए नाटिका ने तो लोगों को बेटियों के प्रति भवूक होने को विवश कर दिया. सुपर मॉम्स ग्रुप ने ढोल बाजे नृत्य पेश कर उन माँओं का जज्बा देखते ही बन रहा था.

Web Title : DHANBAD UTSAV : CULTURAL PROGRAM TELLS THE AUDIENCE MIND