धनबाद केमिकल के गेट पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

धनबाद : एनिरॉक्स पिगमेंट (धनबाद केमिकल) के मजदूरों ने अपना पावना भुगतान की मांग को लेकर कारखाना गेट पर प्रदर्शन और सभा की. इस दौरान आक्रोशित मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए. लंबित बकाया भुगतान नहीं होने पर परिवार के साथ कारखाना गेट पर धरना देने की चेतावनी दी.

लड़ाई निरसा विधायक अरुप चटर्जी की अगुवाई में लड़ने का निर्णय लिया गया. धनबाद केमिकल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हुसैन अंसारी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि कारखाना खुलने की उम्मीद अब समाप्त हो गई है. पावना के लिए आरपार की लड़ाई होगी.

Web Title : DHANBAD CHEMICAL WORKERS AT THE GATE OF THE PERFORMANCE