मेनडेज कर्मियों की हड़ताल से धनबाद वासियों की आफत बढ़ी

धनबाद :  यूँ तो कोयलांचल वासी बिजली की समस्या से पहले ही जूझ रही है. अब ऊपर से मेंडेज कर्मियों की हड़ताल. शुरू हो गयी है.

जिससे धनबादवासियों की आफत और बढ़ गयी गई है. यदि मेंडेज कर्मी वापस अपने काम पर नहीं लौटते तो कोयलांचलवासियों को आने वाले समय में और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

समाजसेवी  राजेश्वर सिंह यादव ने कहा की धनबाद के सभी विभागो का कार्य मेंडेज कर्मचारी ही सँभालते है फिर भी उन्हें बंधुआ मजदुर की तरह काम लिया जाता है.

उन्होंने कहा की एक तो पहले से ही लोग बिजली से त्रस्त है बिजली के कारण लोगो को पानी की भी समस्या झेलनी पड़ती है.

इस भीषण गर्मी में बड़ो के साथ साथ बच्चो को भी इस कठिनाइयों का सामना करना  पड़ता है. अगर ऐसे में मेंडेज कर्मी अपनी हड़ताल से वापस नहीं आए तो आनेवाले समय में बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड सकता है.

उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए की जल्द ही मेंडेज कर्मियों की मांगो पर ध्यान दे और आनेवाली समस्याओ से लोगो को निदान दिलाये.

Web Title : DHANBAD PEOPL FRUSTRATION INCREASED DUE TO STRIKE OF MEN