जून में गंभीर जल संकट का सामना करना पड सकता हैं धनबादवासियों को

धनबाद : समय पर मानसून नहीं आया तो शहर के लोगो को जून माह में गंभीर जल संकट से जूझना पड़ सकता हैं. गर्मी में होने वाले जल संकट को लेकर .शुक्रवार को निगम कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी डीवीसी के अधिकारियो ने नगर आयुक्त छवि रंजन को दी .

जलापूर्ति को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त ने डीवीसी व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मैथन डैम के जलस्तर की समीक्षा की. जून में जलसंकट को देखते हुए पानी की राशनिंग करने का निर्णय लिया गया.

उपायुक्त से सहमति मिलने के बाद राशनिंग व्यवस्था लागू की जायेगी. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि डीवीसी के आंकड़े के अनुसार 31 मार्च तक मैथन डैम में 72 हजार एमएलडी पानी था. हर दिन 1233 एमएलडी पानी मैथन डैम से निकल रहा है. लगभग साठ दिनों का पानी मैथन डैम में है.

पिछले साल मॉनसून अच्छा नहीं होने के कारण डैम में पानी कम है. डीवीसी की ओर से बताया गया कि पानी की राशनिंग जरूरी है. अगर नहीं की गयी तो जून में पानी की दिक्कत होगी. उपायुक्त से आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाने का आग्रह किया जायेगा, ताकि राशनिंग जल्द शुरू की जा सके. बैठक में स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम व डीवीसी के पदाधिकारी उपस्थति थे.

पानी का संरक्षण करे पेयजल व स्वच्छता विभाग : नगर आयुक्त श्री रंजन ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पानी का संरक्षण व पानी की राशनिंग के लिए एक टाइम पानी चलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. लिकेज की जांच कर ठीक करने व समय पर पानी छोड़ने का दिशा-निर्देश दिया गया.

पानी का सदुपयोग करें, पाइप लाइन में बॉल्व लगायें नगर आयुक्त ने आमलोगों से पानी का संरक्षण करने की अपील की है. पानी का उपयोग सोच-समझ कर करने व टैंकर में वॉल्व लगाने का आग्रह किया है.

 

Web Title : DHANBAD RESIDENTS WILL FACE SEVERE WATER CRISIS IN JUNE