राशन कार्ड देने की मांग पर दिया धरना

धनबाद : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब परिवारों को राशन कार्ड तथा राशन देने की मांग को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा (प्र) जिला समिति की ओर से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

धरना का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि इस कानून के प्रावधान के तहत लाभान्वित होने वाले बी.पी.एल., भिखारी एवं गृह विहिन परिवार, कैन्सर, लेप्रोसी जैसी बिमारियों से पीड़ित परिवार, 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग परिवार, विधवा, परित्यक्त महिला, 60 वर्ष से उपर वृद्धों को शत् प्रतिशत राशन कार्ड तथा राशन मिलना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना कोई पूर्व तैयारी किए आनन-फानन में गलत लोगों का नाम जोड़कर केवल कागजी खानापूर्ति पूरी की है.

इसके कारण 50 प्रतिशत से अधिक वास्तविक हकदार इससे वंचित रह गए हैं.उन्होंने कहा झाविमो इसे सरकार की विफलता मानती है.धरना के बाद उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.धरना देने वालों में डॉ. सबा अहमद, ज्ञान रंजन सिन्हा, सूर्यकांत सोरेन, कन्हैया पांडेय, राजिव शर्मा, रमेश राही सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य शामिल थे.

 

 

Web Title : DHARNA FOR RATION CARD