लाभुको के बीच धोती साड़ी का वितरण

निरसा : मुख्यमंत्री साड़ी धोती योजना के तहत बुधवार को निरसा प्रखंड के 68 पंचायतो के जनवितरण प्रणाली दुकानों के व्दारा लाभुको के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया.

धोती साड़ी वितरण का शुरुवात निरसा व्यापार मंडल स्थित दूकान से विधायक अरूप चटर्जी, प्रखंड प्रमुख बालिका मुर्मू, बी.डी.ओ अरविन्द कुमार, सी.ओ प्रशांत कुमार लायक, एम्.ओ सुबोध सिंह के व्दारा किया गया.

उक्त अवसर पर अरूप चटर्जी ने कहा की इस योजना से गरीब गुरबा लोगो को राहत मिलेगी.

धोती साड़ी के एवज में लाभुको को मात्र 20 रुपये देने पड़ते है.

पूर्ववर्ती सरकार की यह योजना गरीबो के लिए काफी फायदे मंद थी.

उक्त अवसर पर एम.ओ सुबोध सिंह ने बताया की निरसा प्रखंड के बी.पी.एल, अतिरिक्त बी.पी.एल व अन्तोदय कार्ड धारियों के बीच 32181 साड़ी, 19308 धोती व 12873 लुंगी का वितरण जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से किया जायेगा. जिसकी आज शुरुवात हो गयी है.

उक्त अवसर पर मुखिया दिनेश सिंह, रिंकू देवी, प.स.स अर्चना शर्मा, श्यामदेव चौरासिया सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : DHOTI SARI DISTRIBUTED AMONG NEEDY AT NIRSA