मधुमेह दिवस पर ब्लू बैलून से सजा श्रमिक चौक

धनबाद : सामाजिक संस्था दाग एव डीएचआरसी द्वारा संयुक्त रूप से विश्व मधुमेह दिवस पर ब्लू बैलून सर्कल कार्यकर्म का आयोजन किया गया. इसके तहत धनबाद श्रमिक चौक को ब्लू बैलून्स से पाट दिया गया. दाग की डायरेक्टर और झारखंड डीएम्ए की वाइस प्रेसिडेंट डा. लीना सिंह ने कहा की ब्लू आकाश का रंग है और यह दुनिया की हर देश को एकजुटता प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डायबीटीज की बढती महामारी के लिए यह एकजुटता आवश्यक है. इस अवसर पर डा. एनके सिन्हा, मिहिर कुमार, रमेश गांधी, राकेश, लालू सिंह, अभय रंजन, विजय कुमार, शिव, विपिन कुमार, हर्ष प्रताप, राजेश गुप्ता, धीरज कुमार, शकील अहमद आदि उपस्थित थे.

Web Title : DIABETES DAY BLUE BALLOON DECORATING SHRAMIK CHAUK