आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन पर बांटे गए औषधीय पौधे

धनबाद : आज अपने स्वास्थ्य के प्रति हर कोई सजग है. तभी तो अच्छे स्वास्थ्य का वादा चिकित्सा की कोई भी पद्धति करे, हर कोई स्वेच्छा से स्वीकार करता है. और अगर कोई स्वास्थ्य वर्धक चीज मुफ्त में दे तो समझ लिजिए इसे पाने के लिए लूट मच जाती है. मंगलवार को धनबाद में स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर पंतजलि योग पीठ द्वारा मुफ्त में जड़ी बुटियों के पौधे बांटी जा रही थी और देखते ही देखते सैकड़ों जड़ी बुटियां हाथों हाथों बंट गई.

मौका था पतंजली योगपीठ के संस्थापक और बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन के अवसर पर उनके संस्थान द्वारा मनाये जा रहे विश्व जड़ी - बुटी दिवस का. इस मौके पर योगपीठ की धनबाद जिला ईकाई द्वारा 19 किस्म के जड़ी बुटि के सैकड़ों पौधे मुफ्त में बांटे गए. सारे पौधे महत 30 मीनट में बांट दिए. वहीं इन पौधो को पाने के लिए लोगों में होड़ देखी गई.

Web Title : DISTRIBUTED MEDICINAL PLANTS ON BIRTHDAY OF ACHARYA BALKRISHNA